Kangra News: प्लास्टिक कचरे के सही निष्पादन पर ग्रामीणों को किया जागरूक

नूरपुर (कांगड़ा)। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अभियान के तहत मंगलवार को खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में लदौड़ी, मिलख, भड़वार, नागनी और कोट-पलाहड़ी पंचायतों में प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन पर बैठकें आयोजित की गईं। इनमें पंचायत सचिव, पंचायत प्रतिनिधि और गांववासियों ने भाग लिया।बैठकों में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार और खंड समन्वयक सन्नी शाहन ने लोगों को प्लास्टिक कचरे के सही निष्पादन के बारे में जागरूक किया। साथ ही प्लास्टिक और नष्ट होने वाले कूड़े को अलग-अलग थैलों में डाल कर रखने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुकानों से निकलने वाले कूड़े का समुचित समायोजन नहीं किया जा रहा है, जिस कारण पंचायत क्षेत्र में गंदगी का आलम फैला हुआ है। स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों को चेतावनी दी गई कि यदि दो दिनों के भीतर कूड़े का समुचित निपटान नहीं किया गया, तो पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 15 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत पंदरेहड में प्लास्टिक वेस्ट कचरा यूनिट स्थापित की गई है, जहां अब तक पंचायतों से 325 किलोग्राम कचरा एकत्रित किया जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: प्लास्टिक कचरे के सही निष्पादन पर ग्रामीणों को किया जागरूक #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar