Uttarkashi News: नैटवाड़ में आधार सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत

पुरोला। मोरी के नैटवाड़ कस्बे के ग्रामीण बैंक शाखा में आधार सेवा केंद्र खुलने से विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के तीन पट्टियों के ग्रामीणों को साहूलियत मिलेगी। वहीं ग्रामीणों को करीब 50 से 120 किमी की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। सोमवार को नैटवाड़ के ग्रामीण बैंक शाखा में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। सेवा के शुरू होने से मोरी के दूरस्थ पट्टी पंचगाई के 14 गांव, फते पर्वत पट्टी में 10 गांव और अडोर पट्टी के 5 गांव के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए पुरोला और मोरी नहीं आना पड़ेगा। स्थानीय अनमोल, अचपाल, विक्रम, बिजेंद्र, भजन रावत, राजपाल ने बताया कि पहले मोरी क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामीण करीब 120 किमी की दूरी नाप कर पुरोला और विकासखंड मुख्यालय पहुंचते थे। ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आधार सेवा केंद्र खोलने का आग्रह किया था। इसको देखते हुए मुख्य कार्यालय की स्वीकृति के बाद सोमवार को केंद्र का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: नैटवाड़ में आधार सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत #VillagersWillGetConvenienceByOpeningAadharSevaKendraInNatwar #SubahSamachar