Lakhimpur Kheri: बनने के बाद ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीण बोले- भ्रष्टाचार हुआ; जांच कराने की उठाई मांग
लखीमपुर खीरी की धौरहरा तहसील के लोहरीपुर गांव को आजादी के सात दशक बाद विकास की पहली किरण के रूप में सड़क पहुंची, जो धौरहरा कफारा हाईवे से जोड़ती है। सड़क निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी थी, लेकिन निर्माण में मानकों की अनदेखी होने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारो ने मानकों का ध्यान नहीं रखा। इसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार सड़क पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को शिकायती भेजी है। क्षेत्रीय विधायक ने भुगतान रूकवाने की बात कही है। धौरहरा तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहरीपुर घुरघुट्टा बजुर्ग गांव को धौरहरा कफारा हाईवे से जोड़ने के लिए विधायक विनोद शंकर अवस्थी की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क की मंजूरी दी। इस सड़क के निर्माण की टेंडर अनमोल कांट्रेक्शन लखनऊ को दिया गया। आजादी के सात दशक बाद सड़क का निर्माण अप्रैल माह में ठेकेदार एन सिंह के द्वारा शुरू कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने मानकों का ध्यान नहीं रखा और आनन फानन सड़क निर्माण करा दिया। सड़क निर्माण के तुरंत बाद से ही उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का आरोप- सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ लोहरीपुर घुरघुट्टा बजुर्ग के पूर्व प्रधान आरबी राज ने बताया कि आजादी के सात दशक बाद गांव को पहली सड़क मिली। सोचा था, इस सड़क से विकास की राह आसान होगी, पर ठेकेदार ने घटिया निर्माण कर हम सब को निराश किया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:06 IST
Lakhimpur Kheri: बनने के बाद ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीण बोले- भ्रष्टाचार हुआ; जांच कराने की उठाई मांग #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #RoadConstruction #Corruption #SubahSamachar
