Vimal Negi Case: पेन ड्राइव और डीजीपी के हलफनामे से कटघरे में शिमला पुलिस की जांच, उठे ये गंभीर सवाल

एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की जांच मामले में पुलिस महानिदेशक डाॅ. अतुल वर्मा की ओर से हाईकोर्ट में दिए गए हलफनामे ने शिमला पुलिस की जांच को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। डीजीपी ने विमल नेगी की जेब से मिली पेन ड्राइव छिपाने और फॉरमेट करने के साक्ष्य कोर्ट के समक्ष रखे हैं। डीजीपी का हलफनामा विमल नेगी मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का मुख्य आधार बना।डीजीपी ने 15 मार्च को विमल नेगी को तलाशने के लिए एसआईटी का गठन किया। डीएसपी अमित कुमार को एसआईटी प्रमुख बनाया गया। इनके अलावा एसएचओ सदर थाना शिमला धर्मसेन नेगी, एसएचओ पुलिस स्टेशन घुमारवीं अमिता देवी और आईओ पुलिस स्टेशन शिमला यशपाल को सदस्य बनाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vimal Negi Case: पेन ड्राइव और डीजीपी के हलफनामे से कटघरे में शिमला पुलिस की जांच, उठे ये गंभीर सवाल #CityStates #Shimla #VimalNegiCaseUpdate #SubahSamachar