विमल नेगी मौत मामला: निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को हाईकोर्ट में किया पेश, सुरक्षा हटाई

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विमल नेगी मौत मामले में निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को दी सिक्योरिटी हटा दी है। राज्य सरकार की ओर से कथित अवैध हिरासत और उस पर निगरानी रखने के आदेशों को लेकर पंकज की पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता ने अपने पति की तत्काल रिहाई और उन पर लगाए गए निगरानी के सभी आदेशों को वापस लेने की मांग की। अदालत को बताया गया कि उनके पति को उनके सरकारी आवास जो की भराड़ी शिमला में आवंटित है, में भी रहने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्हें अभी भी पुलिस गेस्ट हाउस कैथू के सेट नंबर वन में जबरन रखा गया है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और राज्य सरकार को निर्देश दिए कि वह 2:00 बजे एएसआई पंकज शर्मा को न्यायालय में पेश करे। अदालत के आदेशों के बाद पंकज को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने राज्य सरकार और सीबीआई को सुनने के बाद सरकार को याचिका पर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए और पंकज शर्मा पर लगाई गई सभी सिक्योरिटी को हटा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 10:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विमल नेगी मौत मामला: निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को हाईकोर्ट में किया पेश, सुरक्षा हटाई #CityStates #Shimla #VimalNegiDeathCase #SubahSamachar