विमल नेगी माैत मामला: दो माह की जांच, पुलिस के खाली हाथ, कई दिन तक देशराज को नहीं कर पाई तलाश
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) और बिलासपुर पुलिस की जांच को लेकर परिजन शुरू से ही सवाल उठा रहे थे। दो महीने की जांच के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। नेगी के शव से पेन ड्राइव मिलने के बावजूद उसे छिपाया गया। एसआईटी इसकी जानकारी होने पर भी आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने में लीपापोती करती रही।न्यू शिमला पुलिस थाने में 19 मार्च को कॉरपोरेशन के निदेशक देशराज, एमडी हरिकेश मीणा और निदेशक शिवम प्रताप सिंह के खिलाफ नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 18:29 IST
विमल नेगी माैत मामला: दो माह की जांच, पुलिस के खाली हाथ, कई दिन तक देशराज को नहीं कर पाई तलाश #CityStates #Shimla #VimalNegiDeathCase #SubahSamachar