Vimal Negi Case: दफ्तर से फोन आने के बाद गायब हो गए थे विमल नेगी, अब तक की जांच रिपोर्ट खुलासा

पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले की जांच पूरी करने में अभी 10 दिन और लगेंगे। अब तक पावर कॉरपोरेशन के निदेशक देशराज को छोड़ करीब सभी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब तक की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से अपने अधीनस्थ को प्रताड़ित किया जाता रहा है। विमल नेगी भी इसके भुगतभोगी रहे हैं। यह भी पता चला है कि विमल को दफ्तर में दो-दो घंटे तक खड़ा रखा जाता था। कई कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने आठ की बजाए 12-12 घंटे ड्यूटी दी है। सूत्र बताते हैं कि विमल नेगी को किसी काम को लेकर कार्यालय से फोन आया था। उसके बाद से वह गायब हो गए थे। ये भी पढ़ें:Himachal:गेहूं निकालते समय सल्फास दवा की गैस लगने से बच्ची की मौत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vimal Negi Case: दफ्तर से फोन आने के बाद गायब हो गए थे विमल नेगी, अब तक की जांच रिपोर्ट खुलासा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #VimalNegiCase #SubahSamachar