WWE: विंस मैकमोहन ने सऊदी अरब के निवेश फंड को बेची कंपनी, स्टेफनी मैकमोहन ने दिया इस्तीफा
डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के मालिक विंस मैकमोहन ने इसे सऊदी अरब के सार्वजनिक निवेश फंड को बेचने का फैसला किया है। यह फेसाल स्टेफनी मैकमोहन के इस्तीफे के बाद लिया गया है। स्टेफनी के इस्तीफे के बाद विंस मैकमोहन बोर्ड के अध्यक्ष बने थे और उन्होंने ही इस कंपनी को बेचने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रमुख शेयरधारक विंस ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को शेयर बाजार से हटाकर निजी कंपनी बनाने का फैसला किया। डब्ल्यूडब्ल्यूई पेशेवर कुश्ती की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके मैच दुनिया भर में प्रसारित होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी तीन अगस्त, 1999 को सार्वजनिक हुई। इससे पहले यह मैकमोहन परिवार के स्वामित्व में थी और मैकमोहन ने इसे फिर से निजी स्वामित्व में ले लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 17:47 IST
WWE: विंस मैकमोहन ने सऊदी अरब के निवेश फंड को बेची कंपनी, स्टेफनी मैकमोहन ने दिया इस्तीफा #Sports #International #Wwe #SubahSamachar