Baghpat News: विनेश की आत्महत्या को हत्या बताई, थाने में तहरीर दी

खेकड़ा। मोहल्ला विजयनगर निवासी मृतक विनेश के परिजन शनिवार को थाने पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर विनेश की आत्महत्या को हत्या बताते हुए पुलिस से हत्यारोपियो का सुुराग लगाकर घटना का खुलासा कराए जाने की मांग की।डूंडाहेड़ा रोड पर मंडी समिति के पीछे स्थित कब्रिस्तान में चार दिन पूर्व पेड़ पर विनेश का शव लटका हुआ मिला था। पुलिस को तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फोन और सुसाइड नोट मिला था। शनिवार सुबह मृतक विनेश के परिजन मोहल्ले के लोगों के साथ थाने में पहुंचे। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया कि विनेश ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने पुलिस से विनेश के मोबाइल की सीडीआर और मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से विनेश की हत्या करने वालों का सुराग लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की।इस दौरान भंवर सिंह, रूपेश कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप, राजकुमार, बिजेंद्र, नरेंद्र कुमार मौजूद रहे। सीओ विजय चौधरी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण फांसी लगना दर्शाया है। मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों का सुराग लगाकर जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: विनेश की आत्महत्या को हत्या बताई, थाने में तहरीर दी #Vinesh'sSuicideWasCalledMurder #FiledAComplaintInThePoliceStation #SubahSamachar