दस सालों में जनता के बीच नहीं रहे विनोद सुल्तानपुरी:ओम आर्य

सोलन। कसौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े आजाद प्रत्याशी ओम आर्य ने कहा कि विधायक विनोद सुल्तानपुरी पिछले दस सालों जनता के बीच नहीं रहे हैं। इसके बाद भी लोगों ने इन पर विश्वास जताया और उन्हें विधानसभा भेजा है। अब उन्हें जनता के इरादों पर खरा उतरना होगा। अगर आगामी छह माह में अपने वादों को विनोद सुल्तानपुरी पूरा नहीं करते हैं तो हम जनता के साथ मिलकर विश्लेषण करेंगे। उन्होंने कहा कि कसौली कांग्रेस की बी टीम बार-बार मुझे कह रही है कि मैने विनोद सुल्तानपुरी को वोट दिलाए हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी पार्टी के साथ नहीं चले और वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखते। उन्होंने हार की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि 331 वोट की कोई शर्म नहीं है। यह जनता का फैसला है। कहा कि मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं था, लेकिन मेरे साथ काम करने वालों के प्यार ने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी जनता के बीच अपना प्यार नहीं बना पाए। इसके चलते उन्हें जनता ने सत्ता से बाहर किया है। वहीं उन्होंने कहा कि अभी जनता के काफी काम करने हैं और राजनीति पार्टियों में जाने का कोई इरादा नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दस सालों में जनता के बीच नहीं रहे विनोद सुल्तानपुरी:ओम आर्य #SolanNewsPoliticalNewsIndependentCandidateOmArya #SubahSamachar