Jammu News: वीनू क्लब ने सिख क्रिकेट प्रीमियर लीग का मुकाबला जीता

जम्मू विश्वविद्यालय में सिख क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज- तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज जसविंदर सिंह को चुना गया मैन ऑफ द मैचसंवाद न्यूज एजेंसीजम्मू। सिख क्रिकेट प्रीमियर लीग का सोमवार को जम्मू विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में पहला मुकाबला वीनू क्रिकेट क्लब और बाबा फरीद नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस दौरान वीनू क्लब ने मुकाबला जीता। वीनू क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन बनाए। वीनू क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज गुरमीत सिंह ने 49 रन और इंदर ने 29 रन कि पारी खेल कर बाबा फरीद नगर क्रिकेट क्लब को 148 रन का लक्ष्य दिया। बाबा फरीद नगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमन चिप्रा ने पांच विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबा फरीद क्रिकेट क्लब 20 ओवर में नौ विकेट पर केवल 134 रन ही बना पाई और 13 रन से मुकाबला हार गई। वीनू क्रिकेट क्लब के गेंदबाज जसविंदर सिंह ने तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुना गया। लीग के मुख्य अतिथि एलजी मनोज सिन्हा रहे। लीग का आयोजन ऑल जेएंडके सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और हरि सिंह नलवा क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया। क्रिकेट लीग में जम्मू , कश्मीर व पूंछ की टीमें खेलेंगी। उदघाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। इसमें उपराज्यपाल सहित जम्मू यूनिवर्सिटी के वीसी उमेश राय , डीसी जम्मू सचिन वैश्य, आल जेएंडके सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन अजीत सिंह व अन्य अतिथि मौजूद रहे । राष्ट्रगान के बाद उपराज्यपाल ने क्रिकेट लीग में खेल रहे खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया और ट्रॉफी का अनावरण किया। खिलाड़ियों व अतिथियों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि युवाओं के जोश और उत्साह को बढ़ावा देने लिए समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा मन ईश्वर की भक्ति में हो तथा हाथ कर्तव्य की पूर्ति लगा रहे । उन्होंने कहा इसी भावना के साथ सिख कॉर्डिनेशन कमेटी काम कर रही है । ऑल जेएंडके सिख कोऑर्डिनेशन के चेयरमैन अजीत सिंह ने कहा कि युवाओं को सही मार्ग पर ले जाने के उद्देश्य से सिख क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: वीनू क्लब ने सिख क्रिकेट प्रीमियर लीग का मुकाबला जीता #VinooClubWonTheSikhCricketPremierLeagueMatch #SubahSamachar