Dhamtari: रेत खदानों में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन, दिन के बाद रात में भी होता है उत्खनन

धमतरी जिले के रेत खदानों में एनजीटी के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। दिन के बाद रात में भी जेसीबी और चैन माउंटेन मशीन से रेत उत्खनन किया जा रहा है। वहीँ रात होते ही शहर में दौड़ रही हाईवा की रफ्तार देखते ही लोग दहशत में आ जाते हैं। जिनकी रफ्तार में लगाम लगाने यातायात पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है। वही बात करे तो खनिज विभाग तो विभाग के द्वारा बस खानापूर्ति की कार्रवाई की जाती है। खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने वाले माफिया के ऊपर कारवाई नहीं की जाती है। बस दिखावा के लिए कुछ वाहनों के ऊपर कारवाई किया जाता है। अगर खनिज विभाग द्वारा संबंधित माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी तो ऐसे माफियाओं में भी खौफ पैदा होगा और इस रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाया जा सकता है। वहीं कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के सख्त निर्देश के बाद रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर खनिज विभाग ने फिर खानापूर्ति की कार्रवाई की है। पिछले चार दिनों में विभाग के अधिकारियों ने मात्र छह हाईवा, दो जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टरों को अवैध रेत के मामले में जब्त किया है। खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने बताया कि नगरी तहसील के घटुला क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त कर सिहावा थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं मगरलोड के ग्राम मेघा में पेट्रोल पम्प के किनारे अवैध रेत भण्डारण के काम में लगी एक जेसीबी मशीन और एक हाईवा को भी जब्त कर कुरूद मण्डी परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि लीलर और कोलियारी के आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन करते हुए पांच ट्रैक्टरों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। लीलर गांव में ही रेत के अवैध भण्डारण में लगी 1 चैन माउंटेड जेसीबी मशीन को जब्त कर कलेक्टोरेट परिसर में अभिरक्षा में रखा गया है। उन्होने यह भी बताया कि धमतरी तहसील के दोनर गांव में रेत का अवैध परिवहन करते हुए 4 हाईवा जब्त किए गए हैं। वहीं सिहावा चौक के पास अवैध मुरूम का परिवहन करते हुए 1 हाईवा वाहन को भी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रकरणों में खान एवं खनिज अधिनियम, गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhamtari: रेत खदानों में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन, दिन के बाद रात में भी होता है उत्खनन #CityStates #Dhamtari #DhamtariNews #DhamtariNewsToday #DhamtariTodayNews #SubahSamachar