UP: बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी कल्चर रहा हावी, मंगला आरती में रोक दिए श्रद्धालु; पुलिस ने ही तोड़े दिए नियम

श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती में इस बार कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला। आरती में केवल 600 लोगों को ही अनुमति दी गई थी। केवल पासधारक ही पहुंचे, लेकिन मंदिर में तमाम पुलिसकर्मी और उनके स्वजन आरती में शामिल हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि आरती के दौरान मंदिर में दो हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। भीड़ के कारण खुद अधिकारी भी फंसे हुए नजर आए। उन्हें निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को जद्दोजहद करनी पड़ी। फेसबुक पर ब्रजवासी तरह-तरह के कमेंट्स भी लिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन के इस रवैये का विरोध भी हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी कल्चर रहा हावी, मंगला आरती में रोक दिए श्रद्धालु; पुलिस ने ही तोड़े दिए नियम #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #BankeBihariTemple #MangalaAarti #Vrindavan #VrindavanNews #Janmashtami #बांकेबिहारीमंदिर #मंगलाआरती #वृंदावन #वृंदावनन्यूज #जन्माष्टमी #SubahSamachar