Meerut News: अट्टा चिंदौड़ी खास के विपुल सहारण का यूपी प्रो कबड्डी लीग में चयन
संवाद न्यूज एजेंसीरोहटा। गांव अट्टा चिंदौड़ी खास के युवा खिलाड़ी चौधरी विपुल सहारण ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर प्रदेश स्तर पर गांव का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी लीग सीजन-2 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में विपुल का चयन काशी किंग्स टीम में हुआ है। टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। उनके चयन की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है। उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी लीग सीजन-2 के मुकाबले 25 दिसंबर से नोएडा स्टेडियम में शुरू होंगे। लीग में कुल 12 टीमें लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, गजब गाजियाबाद, काशी किंग्स, अवध रामदूत, बृज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर, पूर्वांचल पैंथर्स, अलीगढ़ टाइगर्स और कानपुर वॉरियर्स हिस्सा लेंगी। किसान परिवार से संबंध रखने वाले 24 वर्षीय विपुल सहारण ने अपने चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उन्हें पिता सुशील कुमार और माता सुरेम देवी के आशीर्वाद से मिली है। विपुल ने अपनी सफलता का श्रेय कोच देवेंद्र शर्मा, बबली नरेंद्र काकड़ा, जितेंद्र सरगम और उपेंद्र को दिया। इनके मार्गदर्शन में उन्होंने अपने खेल को निखारा। विपुल ने कहा कि राष्ट्रीय कबड्डी स्टार राहुल चौधरी उनके आदर्श हैं और वह भी भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:12 IST
Meerut News: अट्टा चिंदौड़ी खास के विपुल सहारण का यूपी प्रो कबड्डी लीग में चयन #VipulSaharanOfAttaChindaudiKhasSelectedInUPProKabaddiLeague #SubahSamachar
