Vir Das: कान 2025 में इन्फलुएंसर्स के जाने पर उठा सवाल तो भड़के कॉमेडियन वीर दास, बॉलीवुड को लगाई फटकार

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय इन्फलुएंसर्स की रेड कॉर्पेट पर मौजूदगी ने इस बार इवेंट में चार चांद लगा दिए हैं। सिर्फ एक्टर-एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि इस बार सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले स्टार्स भी खूब चमक रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है कि क्या डिजिटल क्रिएटर्स को ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह मिलनी चाहिए या नहीं। इसी बीच एक्टर-कॉमेडियन वीर दास ने इस मुद्दे पर खुलकर बॉलीवुड के दोहरे रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीर दास ने बॉलीवुड पर बोला हमला वीर दास ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन फिल्मी हस्तियों की आलोचना की है, जो इनफ्लुएंसर्स को कान जैसे फेस्टिवल में देखना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा कि जो लोग इनफ्लुएंसर्स को अपने साथ रेड कार्पेट पर देखकर असहज महसूस करते हैं, वही लोग अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए उनके पॉडकास्ट पर जाते हैं और उनके साथ ब्रांड कोलैब करते हैं। View this post on Instagram A post shared by Vir Das (@virdas) वीर दास ने इनफ्लुएंसर कल्चर को किया सपोर्ट वीर का कहना है कि अगर बॉलीवुड को इनफ्लुएंसर कल्चर से इतनी ही परेशानी है, तो उन्हें खुद भी इस कल्चर का हिस्सा बनना बंद करना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे फिल्म स्टार्स को इनफ्लुएंसर्स की मौजूदगी अपने डोमेन में खटकती है, वैसे ही जब एक्टर्स उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'डायट स्टोरीज' सुनाते हैं, तो वो भी असहज कर देने वाला होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vir Das: कान 2025 में इन्फलुएंसर्स के जाने पर उठा सवाल तो भड़के कॉमेडियन वीर दास, बॉलीवुड को लगाई फटकार #Bollywood #Entertainment #National #VirDas #VirDasSlamsBollywood #Cannes2025 #CannesFilmFestival2025 #VirDasControversy #SubahSamachar