परीक्षण: मैंने आज एक पक्षी देखा है, आप भी अपने साथी से पूछकर देखिए कोई ऐसा सवाल!
लॉस एंजिल्स में रहने वाली व्यावसायिक चिकित्सक, लेयने बथौंड को उम्मीद नहीं थी कि उनके हालिया टिक-टॉक पोस्ट को पांच दिनों में लगभग 50 लाख बार देखा जाएगा। 30 वर्षीया बथौंड वीडियो में अपने पति, एलेक्जेंडर बथौंड से कहती हैं, 'मैंने आज एक पक्षी देखा।' इस बात से चौंक कर उनके पति थोड़ा रुकते हैं। वह पूछते हैं, 'क्या कहा' उसी पल, एलेक्जेंडर बथौंड अनजाने में सोशल मीडिया के नवीनतम वायरल रिलेशनशिप टेस्ट में पास हो जाते हैं। यह बड़ा सरल है। एक साथी दूसरे को एक पक्षी दिखाता है या उसके बारे में यूं ही बताता है और प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करता है। जो साथी जिज्ञासा के साथ प्रतिक्रिया देता है, वह परीक्षा में सफल हो जाता है, और जो नहीं कर पाता, वह असफल। इस परीक्षण का उद्देश्य एक साथी की उस इच्छा को मापना है, जिसे चिकित्सक 'जुड़ाव के लिए प्रयास' कहते हैं। इस प्रयोग को वैवाहिक संबंधों पर शोध करने वाले जॉन गॉटमैन ने लोकप्रिय बनाया था। गॉटमैन अपनी पत्नी जूली के साथ काम करते हैं। वह लंबे समय से यह तर्क देते रहे हैं कि खुशहाल जोड़े वह होते हैं, जो दिन भर में एक-दूसरे द्वारा दिए जाने वाले सैकड़ों प्रस्तावों को सहजता से और नियमित तौर पर स्वीकार करते हैं। यहां प्रस्ताव देने का मतलब दूसरे की बातों या भाव-भंगिमाओं पर ध्यान देने से है। गॉटमैन इंस्टीट्यूट में शोधकर्ता कैरी कोल कहती हैं कि इस बारे में उनकी सोच कुछ मिली-जुली है। हम चाहते हैं कि जोड़े एक-दूसरे की ओर आकर्षित हों। ऐसे में यह बेमतलब की ध्यान खींचने वाली बातें काफी काम की हो सकती हैं। हालांकि, वह इस बात की चिंता करती हैं कि एक बनावटी प्रयोग के जरिये अपने साथी को परखा जाए और उसके नतीजों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा किया जाए। सोशल मीडिया पर प्रचलित ऐसा ही एक दूसरा प्रयोग है, जिसमें आप अपने साथी से कुछ ऐसा करने को कहते हैं, जिसे आप खुद आसानी से कर सकते हैं। मसलन, आप संतरा छीलने को कह सकते हैं। अगर आपका साथी खुशी-खुशी यह काम कर देता है, तो हरी झंडी, नहीं तो लाल झंडी। डॉ. सोलोमन कहते हैं कि हमें खुद से पूछना चाहिए कि आखिर ऐसे परीक्षण क्यों लोकप्रिय हो रहे हैं। दरअसल, ये अंतरंग संबंधों को सफल या विफल बनाने वाले कारणों को जानने की हमारी सामूहिक इच्छा को दर्शाते हैं। लेकिन, क्या रिश्तों की गहराई से जुड़े सवालों की प्रेरणा या उनके जवाब तीस सेकंड की रील्स में ढूंढना तर्कसंगत है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 04:43 IST
परीक्षण: मैंने आज एक पक्षी देखा है, आप भी अपने साथी से पूछकर देखिए कोई ऐसा सवाल! #Opinion #National #ViralCouplesTest #SubahSamachar
