गाजियाबाद: महिला लेखापाल का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी से मामले की शिकायत
मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव नंगला आक्खू निवासी किसान संदीप ने महिला लेखपाल पर अंश विभाजन के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। उपजिलाधिकारी मोदीनगर ने तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नंगला आक्खू निवासी संदीप कुमार किसान है। संदीप ने बताया कि पैतृक भूमि में अंश विभाजन के लिए वह काफी समय से तहसील के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि महिला लेखपाल ने बिना सुविधा शुल्क लिए काम करने से साफ मना कर दिया। महिला लेखपाल ने संदीप कुमार से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। किसान ने आर्थिक तंगी के कारण पांच हजार रुपये देने में अमसर्थता जताई। इसके बाद तीन हजार रुपये में सौदा तय हो गया। रकम देने के समय किसान ने महिला लेखपाल का स्टिंग कर लिया। एक मिनट छह सेकेंड के वीडियो में कार में बैठी महिला लेखपाल अंश विभाजन का रेट कम से कम पांच हजार रुपये बता रही है। किसान लेखपाल से गिड़गिडाता है और फिर तीन हजार रुपये में बात तय हो जाती है। वीडियो में किसान के मोबाइल को देखकर महिला लेखपाल उसे टोकती है। भाजपा नेता हर्ष त्यागी ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड से की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मोदीनगर अजीत सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया। उपजिलाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि तहसील मोदीनगर को मामले की जांच सौंपी गई। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार को लेकर मोदीनगर तहसील आए दिन सुर्खियों में रहता है। भ्रष्टचार के मामले का लेकर अधिवक्ताओं ने कई बार आंदोलन छेड़ा। तहसील मुख्यालय से जुड़ी कुछ प्रमुख घटनाएं:- मई 2025 में एंटी करप्शन की टीम ने किसान से रिश्वत लेते लेखपाल सरित कुमार और उसके निजी सहायक कपिल कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जून 2024 में चकबंदी के मामले में रिश्वत लेकर किसान को मनमाने स्थान पर भूमि देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर लेखपाल धर्मेन्द्र और भोपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज। अप्रैल 2023 में तहसील कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा समाधान दिवस में डिडौली निवासी किसान सुशील त्यागी ने हाथ की नस काटी थी। किसान की मौत हो गई थी। जुलाई 2022 में गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना निवासी किसान सिंकदर से विरासत दर्ज कराने के बदले लेखपाल विनोद सरकारी आवास की पुताई कराने के आरोप निलंबित। अगस्त 2021 में गांव बिसोखर निवासी किसान को मृत दिखा उनकी भूमि किसी अन्य किसान के नाम पर दर्ज करने के मामले में लेखपाल रितू और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:09 IST
गाजियाबाद: महिला लेखापाल का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी से मामले की शिकायत #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #Modinagar #ViralVideo #SubahSamachar
