VIDEO: कोहली-अर्शदीप के वीडियो पर कुलदीप-जुरेल का मजेदार रिएक्शन, दोनों ने इस तरह उड़ाया भारतीय पेसर का मजाक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई रोमांचक वनडेसीरीज के तीसरे मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंगरूम का माहौल किसी कॉमेडी शो जैसा नजर आया। वजह विराट कोहली और अर्शदीप सिंह की एक मजेदार इंस्टाग्राम रील, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। मैदान पर जब ट्रॉफी लेने के लिए टीम इकट्ठा हुई, तो माहौल बहुत खुशनुमा था और खिलाड़ी उस पल को एंजॉय करते दिखे, लेकिन कोहली और अर्शदीप के वीडियो ने महफिल लूट ली। वहीं, कोहली ने जब अर्शदीप पर चुटकी ली, तो कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल भी हंसी नहीं रोक सके। एक बिंदास बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो में दोनों की रिएक्शन भी सामने आई है, जो अब अलग से वायरल हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 08:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VIDEO: कोहली-अर्शदीप के वीडियो पर कुलदीप-जुरेल का मजेदार रिएक्शन, दोनों ने इस तरह उड़ाया भारतीय पेसर का मजाक #CricketNews #International #ViratKohli #ArshdeepSingh #FunnyReel #TeamIndia #ViralVideo #KuldeepYadav #DhruvJurel #IndVsSaOdiSeries #SubahSamachar