Virat Kohli: 53 शतक और 34 वेन्यू, भारत नहीं; कोहली ने श्रीलंका-बांग्लादेश के इन शहरों में लगाए सर्वाधिक सैकड़ा

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शतक लगा चुके हैं। 2027 वनडे विश्व कप में खेलने के लिए प्रयासरत कोहली ने लगातार दो शतक लगाकर साबित कर दिया है उनके अंदर रन बनाने की भूख अभी भी बाकी है। कोहली अब तक वनडे में 53 शतक लगा चुके हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Virat Kohli: 53 शतक और 34 वेन्यू, भारत नहीं; कोहली ने श्रीलंका-बांग्लादेश के इन शहरों में लगाए सर्वाधिक सैकड़ा #CricketNews #National #ViratKohli #ViratKohliOdiTons #KohliOdiTonsVenues #SachinTendulkar #SubahSamachar