IND vs SL: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के दीवाने हुए विराट, देखें शतकीय पारी पर क्या थी कोहली की प्रतिक्रिया
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी की तारीफ की है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए। सूर्यकुमार के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए और मुकाबला 91 रन से अपने नाम किया। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में यह सूर्यकुमार का तीसरा शतक था। किसी भारतीय द्वारा यह टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक भी था। खेल में सूर्यकुमार की इस पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने आग के दो इमोजी भी शेयर किया। साथ ही ताली बजाते हुए दो इमोजी भी शेयर किए। Instagram story by Virat Kohli about Suryakumar Yadav. pic.twitter.com/eNFrcHjGeNmdash; Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2023 सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद शतक के लिए केवल 19 गेंदे लीं। उन्होंने 45 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया और भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया। मैक्सवेल और मुनरो के क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में अपने तीसरे शतक के साथ सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो की बराबरी कर ली है। ये दोनों बल्लेबाज भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके हैं। चेक गणराज्य के दवीजी ने भी अपने देश के लिए टी20 में तीन शतक लगाए हैं, लेकिन वह एसोसिएट टीम के लिए खेलते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 22:56 IST
IND vs SL: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के दीवाने हुए विराट, देखें शतकीय पारी पर क्या थी कोहली की प्रतिक्रिया #CricketNews #International #IndVsSl #SubahSamachar