Virat On Ronaldo: रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने आलोचकों पर साधा निशाना, लिखा- अब चुप बैठे हैं
फीफा विश्व कप के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना पहला मैच लियोनल मेसी की टीम पीएसजी के खिलाफ खेला। रियाद 11 के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने दो गोल किए। उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। हालांकि, यह एक दोस्ताना मैच था। रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद उनकी टीम 4-5 के अंतर से मैच हार गई। रियाद 11 में रोनाल्डो के नए क्लब अल नस्र और उसके प्रतिद्वंद्वी क्लब अल हिलाल के खिलाड़ी शामिल थे। वहीं, पीएसजी की टीम में लियोनल मेसी, किलियन एम्बाप्पे और नेमार जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे। रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आलोचकों पर निशाना साधा है। कोहली ने कहा है कि ये आलोचक खबरों में आने के लिए रोनाल्डो जैसे खिलाड़ियों की आलोचना करते रहते हैं और अब आराम से चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। पीएसजी के खिलाफ मैच में रोनाल्डो चोटिल हो गए थे। उनके चेहरे पर सूजन भी थी, लेकिन वह दो गोल करने में सफल रहे। रोनाल्डो ने अपने दम पर रियाद 11 को मैच में बनाए रखा। उनके अलावा दो गोल अन्य खिलाड़ियों ने भी किए, लेकिन चौथा गोल काफी देरी से आया और तब तक रियाद 11 की हार तय हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 08:46 IST
Virat On Ronaldo: रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने आलोचकों पर साधा निशाना, लिखा- अब चुप बैठे हैं #CricketNews #Football #International #ViratKohli #CristianoRonaldo #SubahSamachar