Sachin vs Virat: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, जानें गावस्कर ने किसे माना वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर कभी भी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की तुलना करते हुए आसानी से तारीफ नहीं करते, लेकिन रांची में विराट कोहली की 52वीं वनडे सेंचुरी ने पूर्व भारतीय कप्तान को भी उनकी जगह और महत्व के बारे में बेहद स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से बोलने पर मजबूर कर दिया है। गावस्कर के लिए जवाब साफ है- वनडे क्रिकेट में कोहली अब उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी कभी पहुंचे होंगे। गावस्कर ने रविवार को विराट कोहली को अब तक का सबसे महान वनडे क्रिकेटर बताया और कहा कि इस भारतीय दिग्गज के शतकों का विश्व रिकॉर्ड इस प्रारूप में उनके बेजोड़ कद को दिखाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 08:37 IST
Sachin vs Virat: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, जानें गावस्कर ने किसे माना वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज #CricketNews #International #SunilGavaskar #ViratKohli #SachinTendulkar #GreatestOdiBatter #CricketDebate #OdiRecords #KohliVsSachinComparison #IndianCricketLegends #SubahSamachar
