Kullu News: विश्व जागृति मिशन युवाओं को देगा होटल उद्योग का प्रशिक्षण
कुल्लू। विश्व जागृति मिशन युवाओं को होटल उद्योग प्रबंधन को लेकर निशुल्क प्रशिक्षण देगा। विश्व जागृति मिशन, कुल्लू मंडल के प्रधान पवन गुप्ता ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के तहत एक विशेष सीएसआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के जरूरतमंद युवाओं को होटल उद्योग में पेशेवर प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान भोजन और रहने की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप और प्लेसमेंट भी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। छह महीने तक दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण में 2 महीने तक अकादमिक कक्षाएं लगाई जाएंगी और 4 महीने में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 18 से 24 वर्ष तक के युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं। रिसेप्शन, हाउसकीपिंग, किचन हेल्पर, वेटर, अन्य होटल सेवाएं प्रशिक्षण का क्षेत्र रहेगा और यह प्रशिक्षण आनंद वर्धन रिज़ॉर्ट्स, घुड़दौड़ में दिया जाएगा। प्रशिक्षण जनवरी से जून 2026 तक चलेगा।उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन आने के बाद उन युवाओं को एक रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी जो कोर्स पूरा होने के बाद वापस दी जाएगी। युवाओं से 20 हजार और युवतियों से 10 हजार रुपये लिए जाएंगे। यह राशि इसलिए ली जा रही है ताकि आवेदन की सीट प्रशिक्षण प्राप्त करने तक पक्की मानी जाए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 23:08 IST
Kullu News: विश्व जागृति मिशन युवाओं को देगा होटल उद्योग का प्रशिक्षण #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
