Meerut News: विश्वकर्मा समाज ने लिए एकजुट रहने का संकल्प
विश्वकर्मा जन चेतना सभा ने मनाया दिवाली मिलन समारोहदौराला। विश्वकर्मा जन चेतना सभा ने दौराला में चंद्रभान विश्वकर्मा के आवास पर दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें समाज के लोगों ने एकजुटता का संकल्प लिया। नाम के साथ विश्वकर्मा लगाने का निर्णय लिया।कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से भी विश्वकर्मा समाज के लोगों ने सहभागिता की। इसमें वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों को मिलकर जुलकर रहना चाहिए। एक दूसरे के दुख-सुख में शामिल होकर समाज को संगठित करने का निर्णय लिया गया। समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि एकजुटता से ही समाज की तरक्की है। यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के लोग अपने नाम के साथ विश्वकर्मा लिखेंगे। सभी ने इसका संकल्प लिया। इस दौरान विश्वकर्मा जन चेतना सभा के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल, महामंत्री अमित, ओम प्रकाश, महेंद्र, रवीन्द्र, नरेन्द्र, सुरेंद्र, सुक्कत लाल, सतीश कुमार, अशोक कुमार, सुभाष, मोहित, रजत, अनुराग एवं तेजपाल आदि समाज के लोग उपस्थित थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:20 IST
Meerut News: विश्वकर्मा समाज ने लिए एकजुट रहने का संकल्प #VishwakarmaJanChetnaSabhaCelebratedDiwaliGet-together #SubahSamachar