Roorkee: गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ बना रहे घूमने प्लान...स्पेशल ट्रेन से घूमकर आएं अमृतसर और कटिहार

छुट्टियों में परिवार के साथ आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल पाएगी। यह ट्रेन एसी, स्लीपर और सामान्य कोच की स्पेशल को 21 मई से 27 जून तक संचालक की अनुमति मिली है। रुड़की से बिहार, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, साउथ आदि राज्यों में ट्रेनों का अपडाउन संचालन है। यहां से गर्मियों की छुट्टी में भी काफी लोग शहर से होकर आवागमन करते रहते हैं। ऐसे में यदि आप कटिहार और अमृतसर के बीच पड़ने वाले करीब 25 स्टेशन पर आना-जाना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि रेलवे विभाग ने यात्री सुविधा को देखते हुए ग्रीष्मकालीन को लेकर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ये भी पढ़ेंUttarakhand Weather News:मैदान से पहाड़ तक खूब चलेंगी गर्म हवाएं,अगले तीन दिन रहेगा मौसम का ऐसा मिजाज आप अब ट्रेनों की कमी के कारण प्लान नहीं बदल पाएंगे। कटिहार, पूर्णिया, अरईया, दरभंगा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जंक्शन, शाहजहांपुर और अमृतसर जाने का अपने परिवार, सगे संबंधी, परिचित या दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो आपको अमृतसर-कटिहार की अपडाउन स्पेशल ट्रेन में सीट आरक्षित कर लेनी चाहिए। सामान्य कोच भी स्पेशल ट्रेन में मौजूद है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 21 मई से 25 जून तक कटिहार-अमृतसर और 23 मई से 27 जून तक अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन के संचालक को अनुमति मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee: गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ बना रहे घूमने प्लान...स्पेशल ट्रेन से घूमकर आएं अमृतसर और कटिहार #CityStates #Roorkee #SpecialTrainRoorkee #SpecialTrain #SubahSamachar