UP: यूपी में विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू, कतर्नियाघाट से दुधवा टाइगर रिजर्व तक जंगल सफारी का ले सकेंगे आनंद

उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू की गई है। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से दुधवा टाइगर रिजर्व तक रेल कनेक्टिविटी वाली पर्यटक ट्रेन में विस्टाडोम कोच का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके शुरू होने से यूपी, देश का ऐसा पहला राज्य बन चुका है, जहां विस्टाडोम कोच की सुविधा शुरू की गई है। इससे पर्यटकों को जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव मिल सकेगा। यह सेवा पर्यटकों के लिए पूरे साल मिलेगी। फिलहाल यह शनिवार और रविवार को ही पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले दिनों में इसे सप्ताह के सातों दिन के लिए शुरू किया जाएगा। इससे जहां एक ओर पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: यूपी में विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू, कतर्नियाघाट से दुधवा टाइगर रिजर्व तक जंगल सफारी का ले सकेंगे आनंद #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar