Jodhpur News: जोधपुर में नाकाबंदी तोड़कर भागे दो आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर विक्रम जाणी की तलाश जारी
जोधपुर में विवेक विहार थाना पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागे आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बोलेरो कैम्पर को जब्त कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी विक्रम जाणी की तलाश जारी है। पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार निगरानी बदमाशों एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रोशन मीणा और सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थाना अधिकारी विवेक विहार दिलीप खदाव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। ये भी पढ़ें:Alwar News:युवक की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड में, मौके पर पहुंचे आईजी, मुख्य आरोपी का होटल तोड़ा पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना क्षेत्र में डी-मार्ट, पाली रोड पर विशेष नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर तेज रफ्तार में और खतरनाक तरीके से आती दिखाई दी। पुलिस जाब्ते ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की गति और बढ़ा दी तथा जान से मारने की नीयत से बैरिकेड्स को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो को शताब्दी सर्कल की ओर भगाकर ले गया। थानाधिकारी मय जाब्ता ने वाहन का पीछा करते हुए बोलेरो को कांकाणी के पास रोक लिया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी अशोक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी भुराराम को ब्यावर से दस्तयाब किया गया। दोनों से पूछताछ जारी है। जांच में सामने आया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी विक्रम जाणी एयरपोर्ट थाने का एच.एस. हिस्ट्रीशीटर है, जो घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 06:27 IST
Jodhpur News: जोधपुर में नाकाबंदी तोड़कर भागे दो आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर विक्रम जाणी की तलाश जारी #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan #JodhpurNews #Blockade #AccusedInPoliceCustody #History-sheeterEscaped #VivekViharPoliceStation #PoliceCommissionerJodhpur #SpecialOperation #PoliceStationOfficer #SubahSamachar