Noida News: विवेक यादव की विस्फोटक पारी से जीती आरआर ब्लास्टर्स
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रन भूमि क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वीकडे सीजन 21 के लीग मैच में आरआर ब्लास्टर्स ने रॉयल फाल्कन्स-11 को 5 विकेट से हराया। विवेक यदुवंशी को 151 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रॉयल फाल्कन्स-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए। आरआर के सौरभ ने 4 विकेट लिए। टीम के लिए रवि वाधवा ने 91 और प्रदीप कुमार ने 72 रन बनाए। जवाब में आरआर ब्लास्टर्स ने आसानी से 237 बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के कोच जतिन ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अनुशासन और जोश दोनों का बेहतरीन मेल दिखाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:00 IST
Noida News: विवेक यादव की विस्फोटक पारी से जीती आरआर ब्लास्टर्स #VivekYadav'sExplosiveInningsPoweredRRBlastersToVictory #SubahSamachar