Volkswagen Data Breach: आठ लाख इलेक्ट्रिक कार मालिकों का डेटा हुआ लीक, जानें पूरी डिटेल्स
यूरोप में 8,00,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों का संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा अनजाने में Volkswagen Group (फॉक्सवैगन समूह) द्वारा ऑनलाइन उजागर कर दिया गया है। इतना ही नहीं यह डेटा महीनों तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध रहा। उजागर की गई जानकारी में सटीक GPS डेटा और संपर्क जानकारी शामिल है। जिससे संभावित रूप से वाहनों और उनके मालिकों की डिटेल मूवमेंट प्रोफाइल बनाई जा सकती है। कथित तौर पर इस उल्लंघन ने नागरिकों के साथ-साथ राजनेताओं, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के व्यक्तिगत डेटा से समझौता किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:44 IST
Volkswagen Data Breach: आठ लाख इलेक्ट्रिक कार मालिकों का डेटा हुआ लीक, जानें पूरी डिटेल्स #Automobiles #National #ElectricVehicles #DataBreach #Volkswagen #SubahSamachar