वॉलीबाल : फाइनल में पहुंची गदुआ व मोतीपुर की टीमें

एटा। नेहरू युवा मंडल गदुआ द्वारा बृहस्पतिवार को विकासखंड निधौली कलां की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कॉलेज पिलुआ के खेल मैदान पर किया गया। इसमें वॉलीबाल और कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपने-अपने मैच जीतकर वॉलीबॉल फाइनल में गदुआ और मोतीपुर की टीमें पहुंचीं।प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल संरक्षक गिरीश कुमार प्रधान और अखिलेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत आवश्यक हैं। खेलों से बच्चों, युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। पहला मैच पिलुआ व मोतीपुर की टीम के बीच खेला गया। इसमें पिलुआ को मोतीपुर ने 30-24 से हरा दिया। वहीं दूसरा मैच इटारी व गदुआ के बीच खेला गया। इसमें गदुआ ने इटारी को 42-32 से हरा दिया। इस तरह गदुआ व मोतीपुर की टीम फाइनल में पहुंच गई।वहीं बालिका वर्ग कबड्डी पिलुआ व गदुआ के बीच खेला गया। इसमें पिलुआ ने गदुआ को 29-26 से हरा दिया। बालक वर्ग कबड्डी में मोतीपुर ने पिलुआ को 42-29 से हरा दिया। शुक्रवार को वॉलीबाल का फाइनल मैच गदुआ व मोतीपुर के बीच खेला जाएगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रबी यादव, जयवीर सिंह, मनवीर सिंह, अतिवीर सिंह, श्यामकार, जय नारायण, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वॉलीबाल : फाइनल में पहुंची गदुआ व मोतीपुर की टीमें # #EtahNews #Volleyball #Volleyball:GaduaAndMotipurTeamsReachedTheFinals #SubahSamachar