एमपीएसपी वॉलीबाल प्रतियोगिता: लखनऊ, देवरिया, प्रयागराज और आजमगढ़ सेमीफाइनल में- जानिए कब होगा फाइनल
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) संस्थापक समारोह के तहत एमपी इंटर कॉलेज में चल रही महंत दिग्विजयनाथ प्रदेशीय बास्केटबाॅल एवं महंत अवेद्यनाथ वाॅलीबाल प्राइजमनी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को लीग और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। बास्केटबॉल में एमपीएसपी गोरखपुर, वाराणसी और गोरखपुर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वॉलीबाल में महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ, देवरिया हॉस्टल, प्रयागराज हॉस्टल व आजमगढ़ हॉस्टल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 01:11 IST
एमपीएसपी वॉलीबाल प्रतियोगिता: लखनऊ, देवरिया, प्रयागराज और आजमगढ़ सेमीफाइनल में- जानिए कब होगा फाइनल #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurVolleyball #GorakhpurUpdateNews #GorakhpurLucknow #GorakhpurHindi #SubahSamachar
