Una News: स्वयंसेवियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहकर काम करने की सलाह

हरोली (ऊना)। हरोली उपमंडल के संत ढांगू वाले गुर्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन में पांच मार्च से चल रहा एनएसएस शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। वन विभाग के आईएफएस अधिकारी कान्हा राम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य डॉ. सुनीता गोयल ने मुख्य अतिथि का महाविद्यालय पहुंचने पर अभिनंदन किया। कान्हा राम ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए वातावरण एवं जीवन मूल्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से वे कड़ी मेहनत, निष्ठा और अनुशासन में रहकर अपने कॅरिअर में शीर्ष पदवी को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ वातावरण के साथ जुड़ कर एक स्वस्थ एवं सार्थक जीवन की परिकल्पना करें। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी दिलीप बाली ने मुख्य अतिथि, सभी प्राध्यापक, महाविद्यालय के कर्मचारी, एनएसएस के सभी स्टाफ तथा विशेष रूप से स्वयंसेवियों का आभार प्रकट किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: स्वयंसेवियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहकर काम करने की सलाह #VolunteersAreAdvisedToWorkHardAndWithDiscipline #SubahSamachar