Muzaffarnagar News: महाविद्यालयों के स्वयं सेवकों ने जगाई जागरुकता की अलख

फोटो संवाद न्यूज एजेंसी मुजफ्फरनगर। बुधवार को कई महाविद्यालयों द्वारा एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जन-जन को जागरूक किया। जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन गांव वहलना में स्वयं सेविकाओं ने रैली निकालकर साक्षरता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षित होना जरूरी है, क्योंकि इससे सशक्त और स्वतंत्र बना जा सकता है। साक्षरता क्षमताओं का विस्तार करके जीवन को बेहतर बनाती है। द्वितीय सत्र में छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में इलमा, समरीन, सुनील कुमार, शुभम सुभाष आदि शामिल रहे।उधर, डीएवी कॉलेज एनएसएस शिविर के पांचवें दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने अलमासपुर, केवलपुरी और पंचशील कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर सभी को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में मुकुल दुआ ने योग और उसके महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ़ रचना त्यागी, संजीव कुमार और डॉ़ मोहम्मद आसिफ, डॉ़ कुलदीप, अर्चना धामा, कल्पना आदि मौजूद रहीं। परिक्रमा मार्ग स्थित श्री राम कॉलेज के एनएसएस शिविर का आयोजन गांव सहावली में किया गया। शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में श्रमिक विभाग प्रवक्ता डॉ़ अब्दुल अजीज ने बताया कि मानव शरीर पंचतत्व से मिलकर बना होता है। यह हमारे शरीर की मजबूती को बनाए रखते हैं, उनकी कमी से हमारा शरीर दुर्बल हो जाता है। स्वयंसेवकों को योग अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में शारीरिक विभाग प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक, कार्यक्रम अधिकारी डॉ़ ऋषभ भारद्वाज, अंकित कुमार, मोहित कुमार, रिशु मलिक, सबी मोहम्मद, अब्दुल खालिक, शाश्वत नेगी, कृष्णा, धीरज अंजलि आदि मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: महाविद्यालयों के स्वयं सेवकों ने जगाई जागरुकता की अलख #VolunteersFromCollegesRaisedAwareness #SubahSamachar