Tehri News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक किए गए सम्मानित
एआरटी परिसर बादशाहीथौल और थत्यूड़ कॉलेज का एनएसएस शिविर हुआ संपन्नचंबा/थत्यूड़। एसआरटी परिसर बादशाहीथौल और राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ का एनएसएस शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। साबली गांव के सामुदायिक मिलन केंद्र में आयोजित एसआरटी परिसर के शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वयंसेवी दिव्या और विराट को पुरस्कृत किया गया। परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो़ मनमोहन सिंह नेगी ने कहा कि स्वयंसेवकों ने जो कुछ शिविर में सीखा है, वह तभी सार्थक होगा जब उनका लाभ समाज को मिले। कार्यक्रम अधिकारी डॉ़ अर्पणा सिंह और रविंद्र सिंह ने शिविर में हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रो़ एबी थपलियाल, डॉ़ हेमराज, डॉ़ आशुतोष, डॉ़ महेंद्र सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी हिमांशु भंडारी आदि मौजूद थे। दूसरी ओर थत्यूड़ महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के समापन पर प्राचार्य डॉ़ पंकज कुमार और डॉ़ विजेंद्र लिंगवाल ने स्वयं सेवकों को शिविर में बेहतर कार्य करने पर 11 सौ, 750 और 5 सौ रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूजा असवाल, युवराज, डॉ़ संगीता कैंतुरा, डॉ़ रविचंद्र, डॉ़ संगीता सिदोला, डॉ़ संदीप कश्यप, डॉ़ बिट्टू सिंह, महावीर प्रसाद आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:32 IST
Tehri News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक किए गए सम्मानित #VolunteersHonoredForOutstandingWork #SubahSamachar