Mandi News: स्वयंसेवियों ने नशे के खिलाफ किया जागरूक

थुनाग (मंडी)। सराज कॉलेज लंबाथाच में आयोजित एनएसएस शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि सह आचार्य प्रो. जया ठाकुर ने शिरकत की। मुख्यातिथि को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यामिनी शर्मा ने सम्मानित किया। कैंप लीडर नीलम चौहान ने शिविर की रिपोर्ट साझा की। एनएसएस की कार्यकारी अधिकारी प्रो. बोध राज एवं डॉ. यामिनी शर्मा ने बताया कि 50 स्वयंसेवियों को चार समूह में विभाजित किया था। सभी समूहों ने गोद लिए गांव गलशाकरा में नशे एवं सफाई पर जागरूकता कार्यक्रम किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्वयंसेवियों ने नशे पर लंबाथाच बाजार में जागरूक किया। सात दिवसीय शिविर में शैक्षणिक सत्र में वन मंडल अधिकारी एसएस कश्यप, खंड विकास अधिकारी प्रियंका वर्मा, पीएचडी शोधार्थी विवेक कुमार और आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर शिवानी शर्मा उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: स्वयंसेवियों ने नशे के खिलाफ किया जागरूक #VolunteersRaisedAwarenessAgainstDrugAddiction #SubahSamachar