Una News: स्वयंसेवियों को दी आत्मनिर्भर खेती की सीख
थानाकलां (ऊना)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां में एनएसएस शिविर के दौरान रविवार को प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षक राजकुमार ने स्वयंसेवियों को रसायनमुक्त खेती की महत्ता और तकनीक बताई। राजकुमार ने बताया कि घना जीवामृत मक्की की फसल विशेष रूप से उपयोगी होती है। इसे देसी गाय के गोमूत्र, गोबर, गुड़, बेसन और जंगल की मिट्टी से तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं की फसल को पंचकूला से आए व्यापारी ने 6000 प्रति क्विंटल के भाव से घर से ही खरीदा है। प्रधानाचार्य संजीव पराशर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं प्राकृतिक खेती के ट्रेनर के रूप में राजकुमार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वे समाज में प्राकृतिक खेती का संदेश प्रसारित करें, ताकि लोग रासायनिक दवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों से बच सकें और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाएं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:43 IST
Una News: स्वयंसेवियों को दी आत्मनिर्भर खेती की सीख #VolunteersWereTaughtSelf-reliantFarming. #SubahSamachar
