Kullu News: मणिकर्ण में नहीं पहुंच रही वोल्वो बस
पर्यटकों-श्रद्धालुओं को भुंतर से टैक्सी का लेना पड़ रहा सहारा भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी सड़क खस्ताहाल, नहीं सुधर रहे हालातसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिले की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में वोल्वो बसें नहीं पहुंच रही हैं। इससे मणिकर्ण और खीरगंगा ट्रैक की ओर जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है। बरसात में आई प्राकृतिक आपदा में भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी सड़क कई जगहाें पर क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन ढ़ाई माह का समय बीत जाने के बाद भी सड़क पर वोल्वो बसों का संचालन नहीं हो रहा है। इससे श्रद्धालुओं, पर्यटकों के अलावा पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों की मुसीबतों काे बढ़ा रहा है। गौर रहे कि 25 जुलाई को जिले में आई प्राकृतिक आपदा में भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी सड़क कई जगहों पर धंस गई है और कई स्थानों पर पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से सड़क मलबे में बदल गई है। हालांकि, छोटे वाहनों और साधारण बसों के लिए करीब डेढ़ माह बाद बहाल किया गया है, लेकिन वोल्वो बसों का संचालन न होना बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की दिक्कतों को बढ़ा रहा है। मणिकर्ण में हिंदू और सिक्ख समुदायों के मंदिर और गुरुद्वारा है। इसके अलावा घाटी में कई टैकिंग रूट्स भी हैं, जहां देश और विदेश के पर्यटक ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन लग्जरी बसों का संचालन न होने के कारण पर्यटकों को भुंतर के हाथीथान से मणिकर्ण के लिए टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी सड़क की मरम्मत का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त या संकरी है। उन स्थानों को सुधारा जा रहा है, ताकि छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 18:51 IST
Kullu News: मणिकर्ण में नहीं पहुंच रही वोल्वो बस #VolvoBusIsNotReachingManikaran #SubahSamachar
