Meerut News: शिविर में मतदाता सूची के प्रपत्र भरवाए
सरधना। कस्बे के टाउन हाल रोड पर एसआईआर कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता सूची सत्यापन को लेकर लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक कार्यकर्ता शाहवेज अंसारी ने बताया कि जल्द ही बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। इस प्रक्रिया में प्रत्येक सदस्य को दो फार्म दिए जाएंगे। फार्म पर पासपोर्ट साइज फोटो और संबंधित व्यक्ति के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। एक फार्म बीएलओ अपने पास रखेंगे, जबकि दूसरा फार्म हस्ताक्षर सहित नागरिक के पास सुरक्षित रहेगा। शिविर में उपस्थित लोगों से गणना प्रपत्र भी मौके पर ही भरे गए और उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाई गई। इस अवसर पर आगा अली, सलीम अंसारी, हाजी तय्यब, ललित गुर्जर, नितिन कटारिया, हाफिज सुजाउद्दीब, वीरेंद्र सिंह भाटी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:33 IST
Meerut News: शिविर में मतदाता सूची के प्रपत्र भरवाए #VoterListFormsWereFilledInTheCamp. #SubahSamachar
