Balrampur News: गांव का मुखिया चुनने के लिए घरों से निकले वोटर

पिपरहवा चौराहा/महराजगंज तराई/गैसड़ी (बलरामपुर)। अपने गांव का मुखिया चुनने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकले। लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार को लेकर वोटरों में उत्साह दिखा। जिले की तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया गया। तुलसीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भंगहाकला में पांच व मुड़िला में आठ और गैसड़ी ब्लॉक के मध्यनगर में दो बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरे दिन चौकस रहा। दिव्यांग दीनानाथ ने बताया कि गांव के विकास के मुद्दे पर मतदान किया है। राम खेलावन (90) ने वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया। ग्राम पंचायत मुड़िला में वोटरों की लंबी कतार लग गई। मौके पर मौजूद फोर्स ने वोटरों से मतदान कराया। मध्यनगर में वोट डालने पहुंचे 80 वर्षीय बरकत अली व मुड़िला में वोट डालने आईं 80 वर्षीय मायावती ने बताया कि हर चुनाव में मतदान करते हैं। मतदान ही लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। मध्यनगर में वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता भुलई, युवा मतदाता मेवालाल यादव, महिला मतदाता उर्मिला व प्रेमकला ने बताया कि गांव के विकास के मुद्दे पर मतदान किया है। डंडे के सहारे मुड़िला मतदान केंद्र पर पहुंचे 75 वर्षीय चंद्रिका ने उत्साह के साथ अपना वोट डाला। तुलसीपुर ब्लॉक के भंगहाकला में मतदान के लिए आए राजकुमार (77) व रामकली (82) ने भी गांव के विकास को मुद्दा बताया। तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंगहाकला में दो व मुड़िला में पांच और गैसड़ी ब्लॉक के मध्यनगर में तीन उम्मीदवारों की किस्मत वोटरों ने लिख दी है। तीनों ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया है। 21 फरवरी को तुलसीपुर व गैसड़ी ब्लाॅक मुख्यालय पर काउंटिंग कराई जाएगी। उप जिलाधिकारी न्यायिक उतरौला राजेंद्र बहादुर सिंह ने गैसड़ी ब्लॉक के मध्यनगर में निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार ने अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने पर अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: गांव का मुखिया चुनने के लिए घरों से निकले वोटर #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar