Lucknow News: SIR फॉर्म नहीं भरा... तो कट सकते इन पांच हजार वोटर्स के नाम, जानें प्रक्रिया और बीएलओ का संपर्क
राजधानी लखनऊ में अकबरनगर की अवैध बस्ती के पांच हजार मतदाताओं के नाम जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर बूथ पर शिफ्ट किए गए हैं। इन सभी मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरना अनिवार्य है। तभी मतदाता सूची में उनका नाम होगा। इसके लिए इन मतदाताओं को शिफ्ट किए गए बूथ के बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म लेना होगा। दरअसल, अवैध बस्ती जमींदोज होने के बाद वहां रहने वाले परिवारों को दूसरे स्थानों पर विस्थापित किया गया था। इसके बाद इनके नाम जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर बूथ पर शिफ्ट किए गए हैं। अब एसआईआर फार्म ना भरने पर इन सभी के नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:16 IST
Lucknow News: SIR फॉर्म नहीं भरा... तो कट सकते इन पांच हजार वोटर्स के नाम, जानें प्रक्रिया और बीएलओ का संपर्क #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Akbarnagar #VoterList #SirForm #GdGoenkaPublicSchoolBooth #DisplacedFamilies #SubahSamachar
