Kerala Local Body Polls: सात जिलों में पहले चरण के लिए हो रहा मतदान, 2026 विधानसभा चुनाव से पहले 'सेमीफाइनल'

केरल के सात जिलों में स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। कई लोग इन चुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा तय करने वाले मान रहे हैं। जिन सात जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम शामिल हैं। स्थानीय निकायों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। शेष जिलों त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, मलप्पुरम, कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में मतदान 11 दिसंबर को होगा। ये भी पढ़ें:जनगणना की तैयारियां शुरू, 15 जनवरी 2026 तक सभी राज्यों को कर्मचारियों की नियुक्ति का आदेश चुनाव आयोग के अनुसार, 1,32,83,789 मतदाता 23,576 वार्डों में 75,632 उम्मीदवारों के चुनाव नतीजे तय करेंगे। इन चुनावों के दो चरणों में सभी 1,199 स्थानीय निकायों के नतीजे 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों को अगले साल होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव का सेमी-फाइनल माना जा रहा है। सभी प्रमुख पार्टियों का दावा है कि उन्हें मतदान में बढ़त हासिल है। विपक्षी कांग्रेस पार्टी इस उम्मीद में है कि सबरीमाला में सोना गायब होने का हाई-प्रोफाइल मामला जनता को उसके पक्ष में वोट डालने के का काम करेगा। वहीं, माकपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) विकास योजनाओं और कल्याण पेंशन के अपने रिकॉर्ड के भरोसे समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है। ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में महायुति का फैसला:साथ मिलकर नगर निगम चुनाव लड़ेगी BJP और शिवसेना; दल-बदलने को लेकर भी बना नियम भाजपा राज्य में अधिक पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। वह सबरीमाला मंदिर के प्रबंधन जैसे संवेदनशील धार्मिक मुद्दों पर जोर देते हुए प्रचार कर रही है। मतदाता पहले सात जिलों में अपने मत डाल रहे हैं, शेष सात जिलों में भी चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त होने वाला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Kerala Local Body Polls: सात जिलों में पहले चरण के लिए हो रहा मतदान, 2026 विधानसभा चुनाव से पहले 'सेमीफाइनल' #IndiaNews #National #SubahSamachar