Almora News: अल्मोड़ा में वीपीडीओ ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा/बागेश्वर। अल्मोड़ा और बागेश्वर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों (वीपीडीओ) ने कार्य बहिष्कार किया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वीडीओ और वीपीडीओ के पदों का एकीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से फैसला वापस लेने की अपील की है।शुक्रवार को अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वालों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष हरीश बिष्ट, जिला महामंत्री शीतल सिंह सत्यपाल, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष भाष्कर जोशी, कानूनी सलाहकार तनुज गोस्वामी, कमला परिहार आदि थे। वहीं, बागेश्वर में हड़ताली वीपीडीओ के समर्थन में ग्राम प्रधान उतर आए हैं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई सभा में वक्ताओं ने कार्यात्मक विलय को नुकसानदायक बताते हुए कहा कि सरकार विलय करना ही चाहती है तो पूर्ण विलय करे। वहां पर संगठन के जिला महामंत्री सुनील पांडे भी थे। वहीं, बागेश्वर ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार टम्टा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन देकर एकीकरण का विरोध किया है। ज्ञापन में बोरगांव की प्रधान मंजू देवी, डोबा की प्रधान बसंती देवी, जनौटीपालड़ी की प्रधान अनीता देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।धौलछीना में फैसले के समर्थन में आए प्रधानधौलछीना। ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के ग्राम पंचायत स्तर पर किए गए कार्यात्मक एकीकरण का प्रधानों ने स्वागत किया है। भैंसियाछाना में प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए उनका आभार जताया। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन में सरकार की इस पहल को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पंचायती राज के साथ रेखीय विभाग ग्रामीण विकास विभाग का भी पूर्ण विलय किए जाने की मांग की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Protest



Almora News: अल्मोड़ा में वीपीडीओ ने किया प्रदर्शन #Protest #SubahSamachar