वृंदावन: बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु का मोबाइल हुआ चोरी, चंद मिनटों में ऐसा कांड...छूटे पसीने
वृंदावन के प्रसिद्ध श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान दिल्ली से आए एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद अज्ञात चोरों ने उस मोबाइल का दुरुपयोग करते हुए 6 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। पूर्वी दिल्ली की राजगढ़ कॉलोनी गली नं-2 में रहने वाले शकुन मित्तल पुत्र राजेश कुमार मित्तल ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि 15 अगस्त को अपने परिवार सहित बांकेबिहारी मंदिर दर्शन हेतु वृंदावन आए थे। दर्शन के दौरान उनका आईफोन चोरी हो गया। जिसकी सूचना उन्होंने बांकेबिहारी पुलिस चौकी पर दी थी। चोरी के तुरंत बाद उन्होंने फोन नंबरों को भी बंद कर दिया और शाम को दिल्ली लौट गए। फिर उन्हें अपने अपने ईमेल पर कई ट्रांजेक्शन अलर्ट प्राप्त हुए। शक होने पर उन्होंने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बावजूद अगले दिन यानी 16 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित की पत्नी के लिंक बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से महंगी ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। यह शॉपिंग मथुरा-वृंदावन के ज्वेलर्स और अन्य दुकान से की गई है। अब तक छह लाख रुपये की ठगी हो चुकी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:15 IST
वृंदावन: बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु का मोबाइल हुआ चोरी, चंद मिनटों में ऐसा कांड...छूटे पसीने #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #VrindavanMobileTheft #OnlineFraud #SixLakhRupeesScam #BankeBihariTempleTheft #DevoteeMobileStolen #CyberCrimeMathura #UpiFraud #OnlineShoppingScam #वृंदावनमोबाइलचोरी #ऑनलाइनठगी #SubahSamachar