Mathura: तीन घंटे तक नहीं खुलने दी शराब की दुकानें...पुलिस ने दबोचे दो आरोपी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
वृंदावन के सुनरख मार्ग स्थित तीन शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को बुधवार को दुकान के समीप से गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में सुनरख निवासी शिब्बो उर्फ शुभम एवं कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले ही सुनरख मार्ग पर शराब की सरकारी दुकान पर सेल्समैन हाथरस निवासी जितेंद्र कुमार ने पांच नामजद दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल, अक्कू सहित 20 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में सेल्समैन ने बताया कि नामजदों ने साथियों के साथ मिलकर दुकान के शटर लगाकर कर्मचारियों को दुकान के अंदर ही बंद कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से तीनों दुकानें करीब एक घंटे बंद रही। इससे 50 हजार रुपये के राजस्व की हानि हुई है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि शराब की दुकान पर हंगामा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कानूनी कार्रवाई की गई है। शेष लोगों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:48 IST
Mathura: तीन घंटे तक नहीं खुलने दी शराब की दुकानें...पुलिस ने दबोचे दो आरोपी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान #CityStates #Mathura #Agra #Vrindavan #LiquorShopRuckus #TwoArrested #FirFiled #SunrakhRoad #RevenueLoss #PoliceAction #वृंदावन #शराबकीदुकानहंगामा #दोगिरफ्तार #SubahSamachar
