Rohtak News: सोनीपत-चटिया औलिया रोड के निर्माण के लिए लेबर का इंतजार

सोनीपत। खस्ताहाल सोनीपत-चटिया औलिया रोड के सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार को लेबर का इंतजार है। खस्ताहाल सड़क के कारण वाहन चालकों व ग्रामीणों को चार माह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले ग्रैप-4 के नियमों के लागू होने व सर्द मौसम के चलते इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। अब अधिकारियों का कहना है कि बिहार से लेबर आने के बाद एक सप्ताह में सड़क का निर्माण शुरू किया जा सकता है।लोक निर्माण विभाग की ओर करीब नौ किलोमीटर खस्ताहाल सोनीपत से चटिया औलिया रोड पर 2 करोड़ 37 लाख 83 हजार रुपये की लागत से निर्माण करवाया जाना है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ विभाग को मुख्यालय से अलॉटमेंट भी मिल चुकी है। लेबर के अभाव के चलते सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। लंबे समय से टूट कर बिखरी सड़क के कारण वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। मार्ग पर काफी समय से बड़े-बड़े गड्ढे वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। गड्ढों के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता था।नौ गांवों के 12 हजार लोगों का आवागमन प्रभावितस्थानीय लोग कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत देकर सड़क निर्माण की मांग उठा चुके हैं। चार माह से सड़क का निर्माण अटकने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोनीपत-चटिया औलिया रोड पर वाहन चालकों के अलावा करीब नौ गांवाें के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इनमें जटवाड़ा, गांव जाहरी, ठरू उल्देपुर, शहजादपुर, सांदल खुर्द, सांदल कलां, सांदल निवादा, थरिया व गांव चटिया औलिया शामिल है। यहां से दिनभर करीब 12 हजार लोगों का आवागमन है। -----लोक निर्माण विभाग सोनीपत-चटिया औलिया रोड पर इसी सप्ताह निर्माण कार्य शुरू करवाएगा। विभाग व ठेकेदार को बिहार से आने वाली लेबर का इंतजार है। पहले ग्रैप-4 लागू होने व सर्द मौसम के चलते सड़क का निर्माण शुरू नहीं करवाया जा सका। लेबर आने के बाद जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा।पंकज गौड़, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat news



Rohtak News: सोनीपत-चटिया औलिया रोड के निर्माण के लिए लेबर का इंतजार #SonipatNews #SubahSamachar