Bijnor News: छोइया नदी पुल के पहुंच मार्ग को अनापत्ति प्रमाण पत्र का इंतजार

बिजनौर। बिजनौर बदायूं राज्यमार्ग मेें छोइया नदी पर पुल का निर्माण अस्सी फीसदी हो चुका है। अब पुल के पहुंच मार्ग को भारत सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने का इंतजार है। दरअसल यह पुल हस्तिनापुर वन्य जीव अभयारण्य के दायरे में है। पहुंच मार्ग बनते ही नए पुल से हाईवे का ट्रैफिक गुजरने लगेगा। करीब तीन करोड़ 70 लाख की लागत से छोइया नदी पर बीते एक साल से पुल का निर्माण चल रहा है। गार्डर और स्लैब का काम पूरा चुका है। अधिकारियों का दावा है कि पुल का अस्सी फीसदी निर्माण कर लिया गया है। बता दें कि अभी तक स्टेट हाईवे का यातायात पुराने और संकरे पुल से गुजर रहा है। पुराने पुल की खासियत ये भी है कि यह मुगलकालीन है। जिसमें लोह और सीमेंट का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं किया गया था। यह पुल अभी तक सही हालत में अपनी सेवा दे रहा था लेकिन संकरा होने की वजह से नए पुल की जरूरत समझी गई थी। साल 2020 में प्रदेश सरकार ने नया पुल बनाने को हरी झंडी दे दी थी। अब वन्य जीव अभयारण्य में होने की वजह से इस पुल के पहुंच मार्ग का निर्माण अटका हुआ है। हालांकि भारत सरकार से एनओसी के लिए विभाग ने आवेदन कर रखा है। जल्द ही एनओसी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद पहुंच मार्ग बनाकर नए पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। वर्जन:: छोइया नदी पर पुल का निर्माण अस्सी प्रतिशत हो चुका है। पहुंच मार्ग के लिए भारत सरकार से एनओसी का इंतजार है। जिसके लिए आवेदन कर रखा है। एनओसी मिलते ही पहुंच मार्ग का निर्माण चालू कर दिया जाएगा। .शादाब राव खान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: छोइया नदी पुल के पहुंच मार्ग को अनापत्ति प्रमाण पत्र का इंतजार #WaitingForNoObjectionCertificateToTheApproachRoadOfChhoiyaRiverBridge #SubahSamachar