Sonipat News: ट्रेनों में वेटिंग ... कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद

सोनीपत। प्रयागराज महाकुंभ के चलते व होली पर्व से पहले ट्रेनों में टिकट वेटिंग का सिलसिला जारी है। यात्रियों को समय पर टिकट आरक्षित करवाने के बावजूद सीट नहीं मिल रही है। इससे यात्रियों का ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो रहा है। एक तरफ ट्रेनों में बढ़ती भीड़, दूसरी तरफ टिकट कन्फर्म नहीं होने से कई यात्रियों को ट्रेनों में खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में होली पर्व पर अपने घराें को लौटने वाले प्रवासियों की परेशानी बढ़ सकती है।हरियाणा ही नहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश में काफी प्रवासी अपने घरों से दूर रहकर व्यापार या नौकरी कर रहे हैं। यह अधिकतर प्रवासी त्योहारी सीजन में अपने घरों का रूख करते हैं। परिवार के साथ मिलकर ही होली, दिवाली, छठ पूजा जैसे बड़े पर्व मनाते हैं। होली पर्व नजदीक आने से ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं का दौर जारी है। वहीं, होली पर्व मनाने के लिए अपने घरों को लौटने वाले प्रवासियों की परेशानी बढ़ती दिख रही है। लोगों को टिकट आरक्षित करवाने के बावजूद कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी यही हाल है। ऐसे में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र या हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो सकता है। फिलहाल कई ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 100 के पार गया है। कुछ ऐसे ही हालात कटरा, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों के विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनों में हैं।भीड़भाड़ वाली ट्रेनों का आंकलन शुरूहोली का पर्व 13 व 14 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पहले ही लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकटों की बुकिंग बंद हो गई हैं। वेटिंग टिकट का आंकड़ा भी 100 के पार होने लगा है। रेलवे ने भी होली को लेकर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों का आंकलन शुरू कर दिया है, ताकि यात्रियों को राहत पहुंचाई जा सके। जाने क्या है स्थितिट्रेन संख्या ट्रेन वेटिंग12920 मालवा एक्सप्रेस 10412472 स्वराज एक्सप्रेस 10820434 जम्मू मेल 15612446 उत्तर संपर्क क्रांति 11612426 जम्मू राजधानी 5522462 श्रीशक्ति एक्सप्रेस 7011078 झेलम एक्सप्रेस 13922478 वंदे भारत एक्सप्रेस 12012446 उत्तर संपर्क क्रांति 65दिल्ली से कटरा जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग12445 उत्तर संपर्क क्रांति 5120433 जम्मू मेल 7912919 मालवा एक्सप्रेस 1012471 स्वराज एक्सप्रेस 1022461 श्रीशक्ति एक्सप्रेस 9211077 झेलम एक्सप्रेस 1222477 वंदे भारत 18412425 जम्मू राजधानी 84---रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर आंकलन शुरू कर दिया है। फिलहाल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है।हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दिल्ली मंडल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat news



Sonipat News: ट्रेनों में वेटिंग ... कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद #SonipatNews #SubahSamachar