Lucknow News: नवरात्र पर रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग, तत्काल से मिली मायूसी
लखनऊ। नवरात्र शुरू होते ही माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जम्मू जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रेनों में भारी वेटिंग के चलते यात्रा अधर में लटक गई है। सोमवार को तत्काल कोटे में टिकट पाने की उम्मीद लगाए बैठे यात्री भी मायूस लौटे। 65 सीटें रिक्त होने के बावजूद यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल सका।लखनऊ से जम्मू के लिए बेगमपुरा, कोलकाता-जम्मूतवी, हिमगिरी और अर्चना एक्सप्रेस चलती हैं, लेकिन सभी ट्रेनों में वेटिंग की लंबी लिस्ट है। बेगमपुरा एक्सप्रेस के स्लीपर में मंगलवार को 28, बुधवार को 67, जबकि थर्ड एसी में 17 और 14 वेटिंग है। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर में 42 और 39 वेटिंग है। अर्चना एक्सप्रेस में मंगलवार को स्लीपर और थर्ड एसी दोनों में रिग्रेट चल रहा है। हिमगिरी एक्सप्रेस में बुधवार को स्लीपर में 13 वेटिंग और थर्ड एसी में रिग्रेट चल रहा है।तत्काल में भी राहत नहींमंगलवार को यात्रा करने वाले कई श्रद्धालुओं ने सोमवार को तत्काल कोटे में टिकट बुक करवाने की कोशिश की। राजेंद्र नगर निवासी अनुज त्रिपाठी ने चारबाग आरक्षण केंद्र से टिकट निकालने का प्रयास किया, लेकिन बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीटें खाली होने के बावजूद उन्हें वेटिंग टिकट ही मिला। कई अन्य यात्रियों को भी यही निराशा झेलनी पड़ी।आसमान छूता हवाई किरायाट्रेन में जगह न मिलने पर यात्री हवाई जहाज का रुख कर रहे हैं, लेकिन यहां किराया जेब पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार को इंडिगो (6ई-6480) का किराया 7998 रुपये और एयर इंडिया (एआई-412) का 8881 रुपये है। आगे की तिथियों में इंडिगो का टिकट 12,000 रुपये और एयर इंडिया का किराया 16,000 रुपये तक पहुंच गया है। ये दरें कनेक्टिंग फ्लाइट्स की हैं।प्राइवेट कैब बनी सहाराकई श्रद्धालु परिवार सहित कैब बुक कर जम्मू जा रहे हैं। किराए इस प्रकार हैं: इंडिका: ₹17,221स्विफ्ट डिज़ायर/इटियोस: ₹18,475जाइलो/आर्टिगा: ₹21,080इनोवा क्रिस्टा: ₹33,277श्रद्धालुओं की एक बड़ी संख्या अपनी निजी कारों से भी यात्रा कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:53 IST
Lucknow News: नवरात्र पर रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग, तत्काल से मिली मायूसी #WaitingListForRegularTrainsDuringNavratri #DisappointmentWithTatkalTrains #SubahSamachar