Una News: त्योहारी सीजन में ऊना आने वाली रेलगाड़ियों में बढ़ने लगी वेटिंग लिस्ट

वंदे भारत, हिमाचल एक्सप्रेस और जन-शताब्दी तीनों ट्रेनों में आरक्षित श्रेणियों की सीटें फुलकेपी पांजलाऊना। दिवाली पर्व से पहले ऊना आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ने लगी है। वंदे भारत, हिमाचल एक्सप्रेस और जन-शताब्दी तीनों ट्रेनों में आरक्षित श्रेणियों की सीटें फुल हो चुकी हैं। प्रदेश से बाहरी राज्यों में नौकरी के लिए गए लोग दिवाली पर घर आने के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करवा रहे हैं। वहीं, प्रदेश से बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के कामगारों ने भी दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए घरों को लौटना शुरू कर दिया है। दिल्ली से ऊना रोजाना आने वाली तीनों रेलगाड़ियों ( 22447 नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस, 12057 नई दिल्ली-दौलतपुर चौक जन-शताब्दी एक्सप्रेस, 14053 हिमाचल एक्सप्रेस में सभी प्रकार की आरक्षित श्रेणियों की सीटें भर चुकी हैं। वेटिंग लिस्ट 85 के करीब पहुंच गई है। वहीं 19307 इंदौर-ऊना हिमाचल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी यात्रियों को अपनी टिकट बुकिंग कंफर्म बर्थ करवाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में हिमाचल वासियों को मजबूरन बसों में महंगा सफर करना पड़ेगा। ऊना जिले के कई लोग दिवाली पर्व पर रेलवे बोर्ड से गाड़ियों के डिब्बे बढ़ाने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक रेलवे कीे ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बंगाणा के धुंधला गांव निवासी समाजसेवी अरुण कौशल ने बताया कि उन्होंने भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे से ऊना आने वाली तीन रेलगाड़ियों के डिब्बों की संख्या अस्थायी तौर पर बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कोट्स ऊना जाने वाली गाड़ियों में वेटिंग का अभी उतना प्रेशर नहीं है। अगर ज्यादा प्रेशर होगा तो रेलवे की ओर से दिवाली पर्व पर अस्थायी डिब्बों को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा और सफर को लेकर रेलवे बोर्ड गंभीर है। -नवीन झा, वरिष्ठ डीसीएम, अंबाला रेलवे प्रभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: त्योहारी सीजन में ऊना आने वाली रेलगाड़ियों में बढ़ने लगी वेटिंग लिस्ट #WaitingListsForTrainsArrivingInUnaDuringTheFestiveSeasonHaveBegunToIncrease. #SubahSamachar