Noida News: ठक-ठक गिरोह का वांछित बदमाश गिरफ्तार
------ध्यानार्थ--- गोरखपुर के लिए उपयोगी। -गोरखपुर समेत अन्य स्थानों पर हुई चोरी के मामले में वांछित था अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने यूपी के गोरखपुर में वांंछित ठक-ठक गिरोह के बदमाश दिल्ली के आईपी एस्टेट में रह रहे कृष्णा उर्फ गोपाल पुत्र गणेश को अन्ना नगर, आईटीओ नई दिल्ली इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी आईटीओ, आईपी एस्टेट के कुख्यात ठक-ठक गिरोह का बदमाश है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि दक्षिण भारतीय ठक-ठक गिरोह का सदस्य कार की खिड़कियां तोडऩे, लैपटॉप, नकदी और कीमती सामान चोरी करने के लिए जाना जाता है। इस गिरोह के बदमाशों को गोरखपुर पुलिस ने एक चोरी के लैपटॉप, नकदी, उनके वाहन पर लगी एक जाली आयकर विभाग प्लेट, सात चाबियों का गुच्छा, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 13 डोंगल और अन्य सामान के साथ पकड़ा। उनके पास अपराध में प्रयुक्त कार ऑरा हुंडई भी बरामद की थी। आरोपी कृष्णा उर्फ गोपाल अपने पंजाब के दो साथियों के साथ मौके से भाग गया। वह गिरफ्तारी से बचने बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। इन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी पाली सहजनवा गोरखपुर निवासी अरविंद कुमार की कार से कार का शीशा तोड़कर 29 अगस्त को उनका लेनोवो लैपटॉप बैग चुराया था। इसकी तरह उसी दिन गंगा नगर पीएस शाहपुर, यूपी निवासी विवेकानंद शुक्ला की कार से दो लैपटॉप बैग चुरा लिए थे। बैग में लैपटॉप के साथ 25000 रुपये थे।-------दिल्ली में रहते हैं-आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह हैं जो दिल्ली के एस मदनगिरी और आईटीओ क्षेत्रों के आसपास रहते हैं। मूल रूप से दक्षिण भारत के रहने वाले, वे लंबे समय से दिल्ली में रह रहे हैं। वे देश के अलग-अलग शहरों में कारों से बैग चुराने के लिए ये सबसे पहले अगर कार खड़ी हो और कोई उसकी देखरेख न कर रहा हो तो उसकी खिड़कियां तोड़ देते हैं। अगर ड्राइवर अंदर हो तो वे उसे यह कहकर धोखा देते हैं कि बोनट से धुआँ निकल रहा है या तेल लीक हो रहा है। कभी-कभी वे जानबूझकर बोनट पर तेल गिरा देते थे। जैसे ही ड्राइवर जाँच करने के लिए बाहर निकलता वे कार से बैग या कीमती सामान छीन लेते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:00 IST
Noida News: ठक-ठक गिरोह का वांछित बदमाश गिरफ्तार #WantedMiscreantOfThak-ThakGangArrested #SubahSamachar